आज हम 7 ऐसे जिदंगी के नियम जानने जा रहे हैं जो हर व्यक्ति मे होने चाहिए यदि किसी ने ये 7 नियम फोलो कर लिए तो वो अपनी लाईफ को एक उच्च स्तर तक ले जा सकता है और अपनी पहचान सबसे अलग तरीक़े से बना सकता है हर सफल आदमी इन 7 नियमों को फोलो करता हैं आइए जानते हैं
नियम 1 -सबसे हंसकर मिलिए इससे सम्मान मिलता हैं जब कोई व्यक्ति आपसे पहली बार मिलता है तो थोड़ा मुस्कुरा कर बात कीजिए उसके मन में आपके प्रति अलग ही छवि बनेगी
नियम 2- अपनी गलती मानिए ,मान लो किसी कारण वश आपसे गलती हो गई है तो अपनी गलती को दूसरों पर न थोपे चुपचाप अपनी गलती स्वीकार कर ले इससे दूसरों के मन में द्वेष की भावना पैदा नहीं होगी और लोग सोचेंगे इंसान हैं गलती हो जाती हैं कोई बात नहीं।
नियम 3- किसी की प्रशंसा कीजिए, हौसला बढ़ाइए
जब कोई आपसे मिलता हैं और वो कोई अच्छा काम करके आया हो तो उस काम और व्यक्ति दोनों की प्रशंसा कीजिए जिससे उसका कान्फिडेंस लेवल बढेगा और वो बार बार आपसे मिलने की कोशिश करेगा
नियम 4- हमेशा धन्यवाद बोले, यदि किसी ने आपकी मदद की हो या फिर किसी दूसरे की मदद की हो तो उसको धन्यवाद बोलना कभी नहीं भुले ,आपके एक धन्यवाद से उसके दिल में आपकी जगह निश्चित स्थान बना लेई
नियम 5-अच्छा पढिए, हमेशा अपडेट रहने के लिए किताबें पढ़ते रहे दुनिया का हर सफल आदमी किताबों से जुङा रहता है किताबें पढ़ने से दिमाग में नए-नए आइडिया आते हैं जिससे वो अपने बिजनेस मे ग्रोथ करता हैं
नियम 6-जिससे आप पंसद नहीं करते हैं उससे भी बात करते रहे हैं इससे आपकी घमंडी छवि बनी है वो छवि निःस्वार्थ मे बदल जाएगी , मान लो आप किसी को किसी भी वजह से पंसद नहीं करते हो और वो आपको फोलो करता है तो भलाई इसी मे हैं आप उससे 10 मिनट ही सही तरीक़े से बात करिए आपके प्रति उसके मन में एक अच्छी छवि बन जाएगी
नियम 7- अपनी चीजें या आइडिया दुसरों के साथ शेयर किजिए ,इसमें आपका ज्ञान, अनुभव, कौशल कुछ भी हो सकता हैं आप बेझिझक दूसरों के साथ शेयर कीजिए जिससे आपकी तारीफ होगी, आपको एक अच्छी कम्युनिटी मिलेगी, आपके काम बदलाव होगा
इन 7 नियमों को 7 दिनों के अनुसार अपनाएं आपकी जिदंगी बोरियत से हटकर खुशनुमा जिदंगी बन जाएगी
दुनिया के हर खुशनुमा लोग इन 7 नियमों का पालन करते हैं
0 टिप्पणियाँ