विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा रचित ये संविधान हर भारतीय की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समेटे है।
महान भारतीय गणराज्य के 73वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। 🇮🇳
विज्ञान-कला कौशल का हम,
सब मिलकर पूर्ण विकास करें।
हो दूर अविद्या-अन्धकार,
विद्या का प्रबल प्रकाश करें॥
हर घड़ी ध्यान बस रहे यही,
अधरों पर भी यह गान रहे।
जय रहे सदा भारत माँ की,
दुनिया में ऊँची शान रहे॥
#गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएं
Happy #RepublicDay #RepublicDay2022
0 टिप्पणियाँ