National Voice Photo

World Bicycle day ,कब और क्यों मनाया जाता हैं ,जानिए इस आर्टिकल

आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे world bicycle day की ,विश्व साइकिल दिवस कब से मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस क्यों मनाया जाता है world bicycle day की जरूरत क्यों पड़ी थी इन सभी सवालों का जवाब आज आपको इस लेख में मिलेंगे



अप्रैल 2018 में एक मीटिंग हुई थी जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया गया

बताया जाता है कि साइकिल का आविष्कार जर्मनी के एक वन अधिकारी karl von drais  द्वारा आज से लगभग 203 वर्ष पहले किया गया था लेकिन उससे पहले 1816 में पेरिस के कारीगर ने हाबी हार्स अर्थात् काठ का घोड़ा कहते थे

भारत में साइकिल आजादी के आस पास आई थी  जिस पर लोग अपना सामान इधर से उधर छोटी दूरी पर ले जाया करते थे यह साधन गांव के किसानों के लिए बहुत ही अच्छी से हेल्प करता था क्योंकि इसमें कोई ईधन की जरूरत नहीं पड़ती है किसान लोग इस पर अपने सब्जियां अनाज बगैरा मंडी ले जाया करते थे

शहरी लोग इसका उपयोग अपने ऑफिस के लिए या छोटी दूरी पर जाने के लिए करते थे पहले लोग इसका उपयोग बहुत ज्यादा करते थे अब इसका उपयोग करना बहुत ही कम हो गया इसलिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून 2018 को विश्व साइकिल दिवस मनाने को प्रेरित किया था

अब वर्तमान में शहरी लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है क्योंकि साइकिल चलाने से पूरा शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर में मोटापा भी नहीं बढ़ता है

साइकिल चलाने के फायदे
साइकिल चलाने के बहुत फायदे हैं जिससे अच्छी नींद आती है दिमाग तेज होता है शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनता है इससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu