कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के देशों में आपस में आसमंजय बना हुआ है की इसकी उत्पत्ति कहा से हुई हैं केवल दावे कर रहे हैं तथ्यात्मक रूप से अभी तक कोई सिद्ध नहीं कर पाया हैं अमेरिका और बाकी देश चीन पर आरोप लगा रहे हैं कि वुहान लैब से निकला है सामने से चीन दावे कर रहा की अमेरिकी आर्मी ने फैलाया हैं
इसी बीच एक खुलासा ओर भी सामने आया है ये खुलासा ब्रिटिश पत्रकार और लेखक जैस्पर बेकर ने चीन में प्रकाशित कई लेखों का हवाला देकर किया है
उन्होंने बताया है कि चीन के वुहान शहर की लैब में 1000 से ज्यादा जानवरों के जीन जेनेटिक इंजीनियरिंग की मदद से बदल दिए गए हैं इन जानवरों में बंदर और खरगोश भी शामिल है वुहान से ही पूरी दुनिया में कोरोनावायरस फैला था
ये भी पढ़ें
चीन ने कोरोना के आकङे क्यों छुपाए
https://www.nationalpeoplevoice.com/2021/05/blog-post_2.html
जैस्पर बेकर ने चीन में ही प्रकाशित कई लेखों के हवाले से एक रिपोर्ट दी गई है इसमें कहा गया है कि चीन की वुहान लैब में जानवरों को वायरस के इंजेक्शन लगाए गए ताकि उनमें जीन बदल जाए ,इनमें जानवरों की क्लोन तैयार किए गए हैं जैस्पर के मुताबिक, इसी आधार पर वैज्ञानिक ने आशंका जताई है कि इंजेक्शन में इस्तेमाल सामग्री की कारण कोरोनावायरस की उत्पत्ति हुई बताया जाता है कि चीन अपनी प्रयोगशाला में ऐसे प्रयोग भी कर आ रहा है जो अन्य देशों में बैन है चीनी शोधकर्ता इंसानों पर भी प्रयोग कर रहे हैं जबकी कई देशों में ऐसे प्रयोग अनैतिक माने जाते हैं गौरतलब है कि चीन ने इससे पहले हमेशा कहा कि यह प्रयोग मानव रोगों जैसे अल्जाइमर ,कैंसर,आटिज्म और मस्कुलर पर अध्ययन के लिए किए गए हैं
जीवित जानवरों पर प्रयोग किए जा रहे हैं.... जैस्पर के मुताबिक चीन यह दर्शाने की कोशिश करता है कि वुहान या अन्य स्थानों में प्रयोगशाला जैव सुरक्षा पर शोध के लिए बनाई गई है लेकिन यह जीवित जानवरों पर प्रयोग किए जा रहे हैं जिसमें जानवरों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है यहां देखा गया है कि टेस्ट ट्यूब में रखे गए रोगजनक जीवो को देखकर बंदर भागने लगते हैं वे काटने और खरोंचने भी लगतें हैं
कोरोना को लेकर सबसे बड़ा खुलासा
https://www.nationalpeoplevoice.com/2021/04/blog-post_23.html
चीन शिक्षाविद...चीनी शिक्षाविदों ने कई लेख लिखे हैं इनमें एक का शीर्षक है "कोरोना की संभावित उत्पत्ति" इसमें कहा गया है कि वुहान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने अपनी प्रयोगशाला में बीमार जानवर रखे हैं इनमें करीब 605 चमगादड़ ,चमगादड़ शोधकर्ताओं पर हमला भी करते हैं शोधकर्ता बिना सुरक्षा उपायों के गुफा में चमगादड़ पकड़ते हैं
यदि बिना सुरक्षा के गुफा में जाएंगे तो वहां पर कई प्रकार के चमगादड़ होगें जो बीमार भी होगें
दावा-"बैट वुमन"वायरोलाजिस्ट झेंगली ने बनाया कोरोना वायरस .... चीनी शिक्षाविदों का कहना है कि वुहान की वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने दूरस्थ गुफाओं का दौरा किया था वह यहां चमगादड़ों पर शोध कर रही थी, झेंगली "बैट वुमन " नाम से जानी जाती हैं संभव है कि झेंगली ने ही लैब में कोरोनावायरस बनाया हो, झेंगली ने चूहों पर भी शोध किया था
चीन की सेना भी रख रही हैं लैब पर निगरानी..... जैस्पर के मुताबिक चीन की ज्यादातर लैब की निगरानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी कर रही है सेना दो बातों पर निगरानी कर रही है पहला-जीन में बदलाव जिससे बेहतर सैनिक तैयार हो सकें दूसरा-ऐसे सूक्ष्म जीवों की खोज,जिनका जीन एक नए जैविक हथियार बनाने में बदला जा सके,ये ऐसे हथियार होंगे जिनका दुनिया मुकाबला नहीं कर सकेगी
वैसे देखा जाए तो कोरोना भी एक जैविक हथियार है जिसका मुकाबला काफी समय के बाद दुनिया कर रही हैं
0 टिप्पणियाँ