National Voice Photo

उम्मीद के 7 सूत्र,हमेशा सकारात्मक कैसे रहे ,आइए पढ़ते हैं आज के 7 सुविचार

National people voice एक नई सीरीज चालू कर रहा है "उम्मीद के 7 सूत्र " इसमें आपको जीवन में पाजिटिव रहने का अनुभव होगा ,साथ ही आपके जीवन को एक नई दिशा देगा इसमें हम महान लोगों के सुविचार, उनके द्वारा दिए गए भाषण, प्रवचन आदि को आपके सामने लाएंगे इसलिए आप हमारे साथ बनें रहे ,साइट का subscription जरूर लें



#NPVTHOUGHT1

महान लोग हमेशा कहते हैं जीवन में सकारात्मक रहना है तो हमेशा सकारात्मक सोचो ,और सकारात्मक सोच अपने आप नहीं आती हैं उनके लिए कुछ पढना पङता हैं

1. अगर स्वयं मदद करने की स्थिति में ना हो तो चोर लोग मदद करने की इच्छुक हैं उनकी मदद कर सकती हैं इसके लिए अपने पास उपलब्ध जानकारी व संसाधन सोशल मीडिया जैसे माध्यमों से दूसरों को उपलब्ध करा सकते हैं शोध के मुताबिक नए-नए तरीकों से मदद करने की खुशी मिलती है और लोग प्रेरित होते हैं - जर्नल ऑफ सोशल साइकोलॉजी


2. जब आप किसी के लिए दीपक जलाते हैं तो उससे आपका मार्ग भी रोशन होता है


3. हर सुबह हमारा पुनर्जन्म होता है हम आज जो करते हैं वह हमारे जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखता है


4.  सकारात्मकता का अर्थ यह नहीं है कि आप अपनी वास्तविक भावनाओं या वेदनाओं को नकार दें हमारे अंदर दोनों भावनाएं एक साथ रह सकती है और दोनों ही जरूरी है
-गौर गोपाल दास ,अतर्राष्ट्रीय जीवन गुरु


5.  पैसों से आगे हैं जिदंगी........सिर्फ लक्ष्यों के बाक्स पर टिक लगाते रहना ही जिंदगी नहीं है, मेरा जीवन गरीबी में बीता तो मुझे लगा पैसों से खुशी मिलेगी,लेकिन जब पैसा कमाए तो खुद को अकेले ही पाया पैसे ने मुझे मेरे अपनों से दूर कर दिया था- बराक ओबामा


6. नाराजगी से बचा जा सकता हैं.........दुखी होना, नाराज होना स्वभाविक है अन्याय देखकर लोगों को जिम्मेदारी से भागता देख कर मुझे गुस्सा आता है लेकिन मैं शायद इसलिए निराश नहीं होता क्योंकि मैं यह देखता हूं कि चीजें लंबे समय में कैसी होगी?- बराक ओबामा


7. सफलता के सही मायने जानें..........अगर आप सिर्फ 'मैं' के बारे में सोचेंगे यह सोच लीजिए कि मैं और मेरा परिवार आत्मनिर्भर हो जाए यही सफलता हैं, तो यह सफलता आपको खुशी नहीं दे पाएगी, सबको साथ लेकर चलना ही सच्ची सफलता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu