National Voice Photo

किसी भी आदमी की मौत के बाद उनका सोशल मीडिया अंकाउट का क्या होता हैं ,आइए जानते है

इस कोरोना महामारी में या ऐसे ही लोगों की जानें तो जा रही हैं मौत तो निश्चित है कभी भी हो सकती हैं आज की दुनिया में मनुष्य का सबसे नजदीकी रिश्तेदार सोशल मीडिया बताया जा हैं क्या आपके भी दिमाग में सवाल आया होगा आदमी की मौत होने के बाद ये सोशल मीडिया अंकाउट आदि बंद हो जाते है या चालू रहते हैं आज के इस लेख में आदमी के मौत के बाद सोशल मीडिया अंकाउट का क्या होता है 



किसी की मोत के बाद सोशल मीडिया अंकाउट के साथ ये तीन चीजों हो सकती हैं 

1. सोशल मीडिया अंकाउट ऐसे ही छोङ दिया जाए 

2. सम्बन्धित कंपनी को जानकारी देकर सोशल मीडिया अंकाउट को बंद कर दिया जाता हैं 

3. या किसी को अंकाउट की Legacy छोप दी जाए अंकाउट को मेमोरीयल बना दिया जाता हैं 


सबसे पहले पांइट पर बात करते हैं कई महीनों पहले Bollywood एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी उनके अंकाउट को ऐसे ही छोङ दिया था उनके About सेक्शन में उनकी मौत की तारीख लिखकर सोशल मीडिया अंकाउट को ऐसे ही छोड़ दिया है 


दुसरे पांइट पर बात है तो किसी की मौत के बाद सोशल मीडिया अंकाउट को बंद कर दिया जाता हैं सम्बंधित लोग कंपनी से बात करते हैं कंपनी को फार्म भरकर मोबाइल नंबर, ई-मेल अंकाउट की जानकारी दी जाती हैं फिर कंपनी account को बंद कर देती हैं 


तीसरे पांइट की बात करते हैं तो उसके अंकाउट को मेमोरियल बना दिया जाता है इसी मे भी फार्म भरना पड़ता हैं कंपनी को जानकारी मिलने पर अंकाउट को मेमोरियल में तब्दील कर दिया जाता हैं इसमें फिर लोगों के पास न तो जन्मदिन का नोटिफिकेशन जाएगा और न ही फ्रेंड लिस्ट में नाम दिखेगा केवल अंकाउट मेमोरी के रूप में दिखेगा 


इनमें से Instagram मे कोई बदलाव नहीं होता है Facebook में Legacyका आप्शन होता हैं 


अब जानते हैं ये Legacy contact क्या होता हैं 


कई यूजर्स चाहते हैं उनकी मौत के बाद उनका सोशल मीडिया अंकाउट चलता रहे इसलिए उन्हें Legacy contact चुनने का आप्शन दिया जाता हैं इनको मौत की जानकारी मिलने के बाद ये कंपनी आपके अंकाउट को मेमोरियल अंकाउट मे तब्दील कर देती हैं Legacy contact का आप्शन उन्हीं को मिलेगा जिसने पहले से उनको इस  contact में शामिल कर रखा है मौत के बाद ऐसा आप्शन नहीं दिया जाता हैं 


जिसको Legacy contact मिल गया है वो अब क्या क्या कर सकता है आइए जानते है 

-प्रोफाइल/कवर फोटो बदल सकते हैं 

-उस यूजर का कोई आखिरी मैसेज हो तो उसे पोस्ट कर करके पिन टू टाप कर सकते है 

-आप किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज सकते, लेकिन अगर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आई हैं तो उस पर एक्शन ले सकते हो 

-यूजर की तरफ से किए गए सारे पोस्ट देख सकते हो ओनली मी वाले भी देख सकते हो 

-टैग रिमूव कर सकते हो ,उनकी टाइमलाइन पर किसी और का पोस्ट डिलीट कर सकते हो 

-एकांउट को डिलीट करने के लिए एप्लाई कर सकते हो 

-आप उनके अकांउट में login नहीं कर सकते

-उनके मैसेज नहीं पढ़ सकते 

-यूजर के किसी दोस्त को उनकी फ्रेंडलिस्ट से हटा नहीं सकते हो 


Twitter , Facebook की तरह Legacy contact या मेमोरियल जैसी सुविधा नहीं देता है किसी की मौत के बाद उनकी जानकारी twitter को देनी होती हैं फिर ट्विटर अंकाउट को बंद कर देता है 


पिछले दिनों पत्रकार रोहित सरदाना, अतंर्राष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रो तोमर ,नेत्री सुषमा स्वराज के अंकाउट अभी तक चल रहे हैं क्योंकि उनके अंकाउट की डिलेट किसी परिवार वाले के पास होगी इसलिए वो अभी तक चला रहे हैं वरना ऐसा नहीं होता है 


आप भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाकर  उनके अंकाउट को देख सकते हो 


ये जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताए यदि दोस्तों को शेयर जरूर करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu