जब से कोरोना महामारी आई हैं तब से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है लोगों की जाने जा रही हैं सब कोरोना से मर रहे हैं या अन्य किसी बीमारी से ,आज हम बताएंगे अभी तक कोरोना से कितने संक्रमित हुए और कितने सही हुए, कितने मरे हैं सबसे ज्यादा कहा मरीज और सबसे कम कहा मरीज हैं
अभी तक दुनिया में 152,800,831 कोरोना के केस आए इनमें से वापस रिकवर 130,074,353 मरीज सही हुए हैं अभी तक सरकारी आकङो के तहत 3,206,451 मौत हुई हैं
यानी कुल कोरोना मरीजों का 2 % लोग ही मर रहे हैं
सबसे ज्यादा कोरोना का शिकार अमेरिका देश हुआ है जहां अभी तक 33,146,008 केस आए हैं इनमें से 590,704 मरीजों की मौत हुई है जहाँ अमेरिका की जनसंख्या 332,616,743 हैं
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना का शिकार भारत हुआ है भारत में अभी तक 19,549,656 कोरोना से संक्रमित हुए हैं इनमें से 215,523 मौतें हुई हैं जहां भारत की जनसंख्या 1,391,271,798 हैं
तीसरे नंबर पर ब्राजील का नाम आता है ब्राजील में अब तक 14,725,975 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 406,565 लोगों की मौत हुई हैं जहां ब्राजील की जनसंख्या 213,815,388 हैं
इन आकङो को देखकर लगता है हमारा देश अभी तक कम है
जनसंख्या के हिसाब से काफी कम है जिनमें रिकवरी रेट भी सबसे ज्यादा है
चीन में अभी तक कितने संक्रमित हुए हैं इसका आकङा अभी तक किसी को नहीं है खुद WHO को भी नहीं पता हैं बल्कि चीन दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश हैं माना जा रहा है कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन से ही हुई हैं इसका मतलब सबसे ज्यादा तो केस चीन से आने चाहिए ,चीन का डाटा कोई भी साइट पर नहीं है
हमने ये आकङे worldmeter site से लिए है जहां चीन के आकङे प्रदशित नहीं है
0 टिप्पणियाँ