National Voice Photo

लाइव मीटिंग में भावुक हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,जनता से की बङी अपील

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिटींग संबोधन के दौरान हुए भावुक कहा'- अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढेगी तो हम कुछ नहीं कर नहीं कर पाएंगे ,इलाज हम करेंगे पर कोरोना को रोकना जनता की जिम्मेदारी है ,उन्होंने बताया राजस्थान के सात करोड़ जनता तक न मंत्री पहुंच पाऐगे न ही विधायक और न ही मुख्यमंत्री पहुंच पाएगे किसी के पास इसका ईलाज नहीं है केवल लोगों के हाथ में इसका ईलाज हैं, अगर मैं पूरा बजट भी इसमें झोक दू तो इसके लिए तैयार हूँ ,सरकार के कामों और व्यवस्था के बावजूद कोई मरे यह मुझे सहन नहीं होगा 



राजस्थान में दूसरी लहर मे अब तक कोरोना मरीजों का छः लाख आकङा पार ,रिकवर रेट चार लाख पार,और मौत 4239 हुई हैं 


मुख्यमंत्री ने सबको घरों में रहने और सतर्क रहने की अपील भी की है 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Mayank Choudhary ने कहा…
ओर कर भी क्या सकते है
Close Menu