National Voice Photo

बीजेपी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने एक महीने पहले बोल दिया कि नक्सली हमला होने वाला है ,क्या ये हमला सत्ताधारी पार्टी ने करवाया है ,आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में

 जब से छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे नक्सली हमला हुआ तब से देश के प्रधानमंत्री और सत्ताधारी पार्टी पर सवाल खड़े हो रहे हैं 2014 आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सलाहकार प्रशात किशोर का एक महीने पहले दिया इडिया टुडे मे इटरव्यू वायरल हो रहा है 

आइए जानते हैं वायरल विडिओ और सोशल मीडिया पर क्या  हो रहा है सबसे पहले जानते हैं प्रशांत किशोर कोन हैं



प्रशांत किशोर -
प्रशांत किशोर एक भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार और राजनीज्ञ हैं किशोर जी आठ साल तक सयुंक्त राष्ट्र में काम कर चुके हैं भारत के जाने माने रणनीतिकार माने जाते हैं वो जनता दल ओर काग्रेंस के रणनीतिकार भी रहे हैं  2014 मे बीजेपी के रणनीतिकार भी रहे थे अब बंगाल में ममता बनर्जी के रणनीतिकार हैं

इटरव्यू -
प्रशांत किशोर ने  एक महीने पहले इडिया टुडे मे इटरव्यू मे जब इनसे पूछा गया बंगाल में बीजेपी कितनी सीट लाएगी तब इन्होंने बताया बीजेपी को 100 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी फिर इटरव्यू मे पूछा मान लो बीजेपी को 100 से ज्यादा सीट मिल जाती हैं तो क्या कहना आपका तो प्रशांत किशोर ने एक वजह से मिल सकती हैं यदि पैरामिलिट्री फोर्स पर नक्सली हमला हो जाता है तो बात बन सकती हैं क्योंकि प्रशांत किशोर को मोदीजी और अमित शाह की रणनीति जानते हैं उन्होंने इनके साथ काम किया था

अब सवाल ये उठ रहा है क्या वाकई में ये हमला बीजेपी द्वारा करवाया गया है क्योंकि पूर्वी भारत के कई राज्यों में चुनाव है सबसे ज्यादा नक्सली इलाका भी पूर्वी भारत साइड है

आलोचक और सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहा है कि जैसे 2019 आम चुनाव से ठीक पहले पुलवामा हमला हुआ था जिसमें पैरामिलिट्री के  44 जवान एक साथ शहीद हुए थे
इस हमले को लोग उसी से जोङ रहे हैं क्योंकि उस पुलवामा हमले को लेकर बीजेपी ने राजनीति की थी

सोशल मीडिया वायरल मैसैज -
सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टियों के आईटी सैल और आलोचक सवाल उठा रहे हैं कि मोदीजी ने तो बोला था देश सुरक्षित हाथों में है यहां तो देश की रक्षा करने वाले सैनिक भी सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे सुरक्षित होगा
कुछ तो बोल रहे हैं इस नक्सली हमले के पीछे बीजेपी का हाथ हैं
लोग अपने तथ्यों के साथ भी बोल रहे हैं
यदि ऐसा कुछ भी है तो देश के लिए बहुत घातक है जवानों की जान आज इतनी सस्ती हो गई कि हर कोई ले रहा है

- national people voice इस बात की पुष्टि नहीं करता कि इस हमले के पीछे किसी का हाथ है हमनें तथ्यों और प्रशांत किशोर के इटरव्यू के आधार पर बताया है और सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज बयाए हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu