National Voice Photo

गाजी फकीर का निधन, जानिए उनको क्यों कहा जाता है सरहद का सुल्तान

 अल्पसंख्यक और वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद के पिता और कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता गाजी फकीर का निधन हो गया बताया जा रहा है वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे

कोरोना महामारी के सकंट काल में गाजी फकीर जोधपुर के शुभम हास्पिटल मे भर्ती थे वहीं उनका निधन हुआ जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव झाबरा मे उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा

गाजी फकीर
जैसलमेर के रहने वाले गाजी फकीर सिंधी मुस्लिम धर्मगुरु थे सिंधी मुस्लिम समाज में गाजी फकीर जानी मानी हस्तियों मे से एक थे उनकी जान पहचान भी एक अलग तरह की थी जैसलमेर के लोग उनके किए गए कामों को याद करते है

सरहद के सुल्तान
गाजी फकीर सरहदी क्षेत्र में राजनीति के चाणक्य कहलाते है उनका एक राजस्थान राज्य के अलपसंख्यक और वक्फ मंत्री भी है
गाजी फकीर कि सरहदी क्षेत्र में राजनीति में इतनी धाक थी कि उनको बिना सुचना दिए कोई भी राजनेता उस क्षेत्र में नहीं आता था गाजी फकीर सिंधी मुस्लिम समाज के जाने माने धर्मगुरु थे इसलिए वहां के लोग बिना सुचना के कोई काम नहीं करते थे खासकर सरहदी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता थे इसलिए उनको सरहद के सुल्तान भी कहा जाता हैं


उनके परिवार में लगभग सभी सदस्य राजनीति में हाथ आजमा चुके है विधायक, जिला प्रमुख, राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव आदि पदों पर उनके परिवार वाले थे

एक बार उनके जैसलमेर जिले के एसपी पंकज चौधरी ने फकीर के अपराधों की पुरानी फाइल खोली ,48 घंटे में उनके तबादले का आर्डर आ गया इस बात से आप समझ सकते हो राजनीति में कितनी ऊचाई तक थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu