कोरोना महामारी ने दुनिया को अस्त व्यस्त कर दिया है भारत में हालात बेहद खराब है कहीं आक्सीजन कि कमी है तो कही अस्पतालो मे बेड कि कमी हैं इसी बीच बाङमेर जिले के सबसे बड़े भामाशाह पृथ्वीराज सिंह ने जिले के राजकीय अस्पताल में नया आईसीयू यूनिट स्थापित करने के लिए 1 करोड़ का दान देने की घोषणा की है
पृथ्वीराज सिंह बाङमेर जिले के कोलू निवासी हैं उन्होंने पिछले साल पीएम केयर फंड में भी एक करोड़ रुपए दिए थे
पृथ्वीराज सिंह जिले सबसे बङे उद्यमी माने हैं इनका लकड़ी का काम चलता है विदेशो मे भी धंधा चलता है जिले में हर समय सहायता के लिए तैयार रहते हैं
1 टिप्पणियाँ