National Voice Photo

बाङमेर के बामणोर गांव मे एक सप्ताह में बीस से ज्यादा मौतें ,प्रशासन और चिकित्सा विभाग बेखबर

कोरोना महामारी कोई लेकर देश में मौतों का मातम बना हुआ है अस्पतालो मे बैड नहीं है आक्सीजन का संकट छाया हुआ है इसी बीच देश के राजस्थान में बाङमेर जिले के चौहटन उपखंड मे बामणोर गांव में एक सप्ताह में बीस से ज्यादा मौतें हुई है इस चीज को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग बेखबर हैं 

       बताया जा रहा है पिछले महीने में बामणोर गांव में एक शादी समारोह में बाहर राज्य से मेहमान आए हुए थे ,शादी में भीङभाङ ज्यादा थी शादी के बाद गांव के स्थानीय लोग ज्यादा बीमार होने लगे इन सबका उपचार स्थानीय अस्पतालों में चला था ,मरने वालों में बुजुर्ग व महिलाओं की संख्या ज्यादा थी बामणोर गांव में ज्यादातर लोग गुजरात काम करते हैं वहीं रहते हैं आते जाते रहते हैं और शादी समारोह में आते हैं पिछले दिनों रोज की तीन चार मौतें होने लगी ,अफवाहों मे बताया गया कि पचास मौतें कोरोना से हो गई उन्होंने बताया कि कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई परतुं कोरोना के छ: सात मरीज पाए गए थे बताया जा रहा है सभी मौतें दूसरी बिमारियों से हुई हैं हार्ट अटैक, कैंसर, लंबी बिमारी के कारण बताया जा रहा है गावं मे पिछले सप्ताह से कई मौतें हुई हैं इसलिए गांव को बंद रखा गया 



      बामणोर एक धोरीमन्ना से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं इसलिए यहां के लोग ईलाज के लिए गुजरात साइड जाते हैं गुजरात में कोरोना के केस देखें तो वहां अफरा तफरी मची हुई है अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि ये मौतें कोरोना से हुई है 

  इसके लिए प्रशासन को भी खबर की गई हैं मेडिकल टीमें भेजकर जांच करवाई जाएगी बामणोर के आस पास सभी क्षेत्रों में जांच करवाई जाएगी 

                  एक अखबार कि रिपोर्ट के अनुसार बामणोर मे सिलसिलेवार मौतों कि खबर मिली थी जिस पर चौहटन उपखंड अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है, चिकित्सा विभाग ने इस क्षेत्र में मेडिकल टीम बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं पता चल जाएगा ये मौतें कोरोना से हुई हैं या अन्य बिमारी से हुई हैं 

           सुत्रों के हवाले से खबर मिली कि प्रशासन का कहना है कि गांव में लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं जांच करवाने, ईलाज करवाने को कहने पर लोग कुछ नहीं करवा रहे है 

ये मौतें कोरोना से हुई हैं या अफवाह चल रही हैं इस बात को लेकर प्रशासन कि अपडेट जरूर ले शांति बनाए रखें घर में रहे  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu