जब से ये कोविड महामारी आई हैं तब से सवाल उठ रहे हैं कोई बोल रहा है ये अतर्राष्ट्रीय साजिश है कोई बोल रहा है हर 100 साल में महामारी आती है वो है ,कोई बोल रहा है चीन की साजिश है दावा ऐसा भी कर रहे हैं ये वायरस चीन ने अपनी लैब में बनाया फिर बाहर फैलाया
इन दावों के बीच Dr. Biswaroop Roy Chowdhury ने अलग ही दावा किया है उन्होंने कान्सेप्ट के साथ बताया है उन्होंने कोविड को लेकर एक बुक भी लिखी है
आइए जानते है डा.राय चौधरी ने इटरव्यू मे क्या कहा"'- ये एक साधारण फ्लू हैं जैसे इन्फलुएन्जा ये फ्लू हर साल हर किसी व्यक्ति को एक बार होता है जितनी आपकी उम्र हैं उतनी बार आप ग्रस्त हो चुके हों आगे भी ऐसा ही होगा जब ये पहली बार आया तब इनको एक प्रोपेगैंडा के तौर पर WHO ने महामारी घोषित कर दिया इस बार बोल रहे हैं नया वायरस हैं नया वायरस हैं इसके पीछे WHO ने अभी तक अपनी पुष्टि नहीं कि सिर्फ बोल रहे हैं पिछले के वायरस से अलग वायरस हैं आगे वो बताते हैं वो अब वायरस टैस्ट RTPCR टैस्ट हैं जो वायरस टैस्ट का हैं ही नहीं, तो उससे कैसे वायरस का पता चलता है
इटरव्यू मे लोगों से कहते हैं आप अपने 100 लोगों पर कोविड जांच कीजिए उनमें से 10 लोग कोविड पाजिटिव आएंगे ,फिर दुबारा से कोविड जांच कीजिए जो दूसरे 10 लोग कोविड पाजिटिव आएंगे वो अलग होगे पहले वालों की जांच दूसरे वालों से अलग कैसे और फिर जांच करेंगे तो वो नेगेटिव आ जाएंगे
वो बताते हैं हमने पचास हजार कोविड मरीज सही किए हैं वो बताते पिछले हम सात आठ साल से साधारण फ्लू मरीजों को ठीक कर रहे हैं उसी तीन स्टेट फ्लू जांच से ठीक किया है वो कोरोना वायरस को भी साधारण फ्लू मानते हैं
अब जो वैक्सीन लगा रहे हैं वो खुद कोविड पाजिटिव आ रहे हैं जो वैक्सीन लगा रहे हैं वो दूसरों मे कोविड फैलाते हैं क्योंकि वैक्सीन वायरस के छोटे अशं से बनी होती हैं उसमें कोई अलग से दवाई नहीं होती है इसलिए जो वैक्सीन लगा रहे वो वापस पाजिटिव आ रहे हैं इसका मतलब ये साधारण फ्लू वायरस हैं जो हमारे आसपास लाखों वायरस घुमते रहते हैं
वो मास्क को शरीर हैल्थ के लिए खराब बता रहे हैं कहते हैं इससें शरीर पर बुरा प्रभाव पङेगा क्यों जब हम सांस लेते हैं त आक्सीजन समेत कई गैसें लेते हैं फिर वापस छोड़ते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं तो वो मास्क से बाहर नहीं जाती हैं फिर वही प्रक्रिया आक्सीजन कम मिलती हैं कार्बन डाइऑक्साइड वापस लेते हैं जिससें शरीर की इम्यूनिटी पावर कमजोर होती हैं फिर आक्सीजन कि जरूरत पङती हैं
उन्होंने बताया चार पांच देश मिलकर ऐसा षङयत्र करते हैं पिछले कई सालों पहले एक H1N1 नामक वायरस आया था जिसमें दुनिया में खुब धमाका किया ,कुछ समय बाद वो सामान्य हो गया उसी प्रकार ये भी षङयत्र हो सकता है उस वायरस को डाक्टरों ने कुछ समय पहले एक्सपोज भी किया था
वो अपनी बुक कोविड वायरस के नाम से लिखी है उसमें प्रमाण भी दे रहे हैं सरकारों को चैलेंज भी कर रहे हैं
आप भी एमेजॉन या उनकी वेबसाइट पर जाकर बुक डाउनलोड करके पढ़ सकते हो
0 टिप्पणियाँ