National Voice Photo

देश में ट्रेड चल रहा है "सेना से माफी मांग उदितराज ", कोन हैं उदितराज, क्या बोला ऐसा जिससे माफी मांगनी पड़े,आइए जानते हैं

 सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई अपने बयान या मैसेज से ट्रेड मे रहता है भारत ट्विटर मे एक ट्वीट चल रहा है 'सेना से माफी मांग उदितराज ' 

आइए जानते हैं कोन हैं उदितराज, क्या है इनका ट्वीट



सबसे पहले जानते हैं डा.उदितराज कोन है ,डा. उदितराज का जन्म उतरप्रदेश के इलाहाबाद के रामनगर मे  1 जनवरी 1961 को हुआ ,डा.उदितराज IRS भी रह चुके हैं 

ये उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं 

इनके जीवन व सघर्ष पर "द क्रूसेडर" नामक डाक्यूमेंट्री भी बनी थीं 

इन्होंने 19 अप्रैल 2021 को अपने ट्विटर पर ट्वीट किया 

"56 इंच। अब तो चीन ने साफ कह दिया कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग व गोगरा से सेना पीछे नही हटेगी। कहा गए कुछ सेना के सेवानिवृत्त दलाल अधिकारी?"



इस ट्वीट को मोदी समर्थक ट्रोल कर रहे हैं लिख रहे हैं "सेना से माफी मांग उदितराज " 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu