National Voice Photo

बाङमेर जिला प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बीएल मसुरिया कोरोना पाजिटिव , अब खुद को कैसे बचाएं

 बाङमेर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है जिले में सभी शहर बंद है और वीकेंड लाकडाउन का असर दिख रहा है इसी बीच एक दुखद खबर आ रही है 

बाङमेर जिला प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बीएल मसूरिया खुद कोरोना पाजिटिव आए हैं 

ये खबर खुद डा. मसुरिया ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार दी है 

सभी को सावधानी बरतने की अपील की ,कोरोना कि दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक है 

इस पर सरकार भी सख्ती ले रही है आज मुख्यमंत्री सीएम निवास पर बैठक करेंगे 

सरकारें भी अपील कर रही है इस बार खुद को कोरोना से बचाने की ,मास्क जरूर पहने और दूरी बनाए रखें ,भीड़भाङ स्थानों पर नहीं जावे 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

PUKHU WORLD ने कहा…
Dr. B L खुद ने बाड़मेर में सब से पहले कोरोना का टीका लगवाया तो फिर पॉजिटिव कैसे हुवे
Close Menu