इस आधुनिक डिजिटल दुनिया में हर सेकंड मनुष्य बदल रहा है जिसके साथ इंसान अपने खानपान, रहन-सहन ,पहनावे भी हर समय बदलते हैं भारत में ये बदलाव अग्रेजी कल्चर के अनुसार बदलते हैं आजकल भारत में हो रही हैं महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे मामलों में छोटे कपङे पहनने का कारण भी बताया जा रहा है भारत मे महिलाओं के छोटे कपङे पहनने को लेकर कई बार विवादित बयान भी सामने आए हैं
पिछले दिनों उतराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ कुमार रावत ने भी महिलाओं के छोटे कपङो को लेकर बयान सुर्खियों में रहा था इस पर महिला सगठनों ने भी आपत्ति जताई थी
ऐसे मामलों के बीच जब राजस्थान की संस्कृति ,वेशभूषा का उदाहरण सामने आता है तो एक अपने आप मे छाप छोड़ जाता है मैं बात कर रहा हूँ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के धर्मपत्नी कि उन्होंने अपने छोटे बेटे के जन्मदिन पार्टी पर कुछ ऐसी वेशभूषा और कल्चर का उदाहरण पेश किया जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे चल रहा है, बेटे के जन्मदिन पार्टी में खुद हनुमान बेनीवाल,उनकी धर्मपत्नी,महिलाएं, घरवाले और उनके सपोर्टर शामिल थे सभी महिलाओं ने एक जैसी पोशाक में थी
जन्मदिन मनाने का क्रेज भारत के गांवो मे हमेशा से कम रहा है पर बदलती दुनिया के अनुसार वो भी बदल रहा है इस बदलाव के साथ अपने संस्कृति को बढावा देना अपने आप मे एक मिशाल पेश करता है वो ही मिसाल बेनिवाल कि धर्मपत्नी ने पेश की थी
यदि आप भी अपने संस्कृति पर गर्व करते हैं और आपने अपनी संस्कृति को लेकर कोई मिसाल पेश की है तो अपनी स्टोरी National people voice के साथ शेयर करें
कमेंट बॉक्स में जरूर बताए
National people voice के सोशल साइट पर जरूर मैसेज करे आपकी पोस्ट शेयर की जाएगी
3 टिप्पणियाँ
पश्चिम राजस्थान की महिला की संस्कृति बेस्ट