पिछले साल भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र में तीन नए कृषि कानून कोरोना महामारी के दौरान दोनों सदनों में पारित किए उसी समय से पूरे देश में इन कृषि कानूनों का पूरजोर विरोध होने लगा सबसे ज्यादा ज्यादा विरोध उत्तरी भारत में होने लगा धीरे धीरे पूरे मे फैल गया
दिल्ली के चारों ओर सभी बार्डर पर 40 से ज्यादा किसान संगठन और हजारों किसान शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे
आज किसान आदोंलन को पूरे चार महीने हो चुके हैं राष्ट्रीय किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी पूरे देश में जाकर किसान महापंचायत कर रहे हैं इन महापंचायतो को देश भर के किसानों का सपोर्ट मिल रहा है किसान सयुंक्त मोर्चा ने 26 मार्च को किसान आदोंलन को पूरे चार महीने होने के उपलक्ष पर भारत बंद का ऐलान किया था जो पूरे देश में सभी ट्रेन ,बस बाजार बंद रहे केवल एबुलेंस और परीक्षा देने वाले को छुट दे रखी थी आज भारत बंद के दौरान किसी भी तरह की हिसां नहीं हुई भारत बंद सफलतापूर्वक रहा
राष्ट्रीय सयुंक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह गुजरात के अहमदाबाद में मिडिया से प्रेंस कान्फ्रेंस कर थे तब पुलिस के कुछ सीनियर अधिकारी आए और गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तारी का कोई कारण नहीं बताया चौधरी .इस गिरफ्तारी को लेकर देश में मोदी सरकार का विरोध हो रहा हैं
चौधरी युद्धवीर सिंह ने मिडिया से कहा "ये मोदी सरकार तानाशाही कर रही है इस तानाशाही से देश का आमजन ओर किसान परेशान हैं गिरफ्तारी के टाइम चौधरी ने बोला मैं कोई अपराधी नहीं हूँ मेने कोई अपराध ,दंगा नहीं किया फिर भी हिटलरशाही सरकार मुझे गिरफ्तार कर रही यदि मेरे को किसानों की आवाज उठाने के लिए गिरफ्तार कर रही है तो हजार बार करें डर नहीं लगता हैं
किसान नेताओं ने चौधरी युद्धवीर सिंह को छोड़ने को लेकर प्रेंस कान्फ्रेंस कर रहे "यदि महासचिव को नहीं छोड़ा तो जेल भरो आंदोलन होगा साथ ही सरकार की कङी निंदा की है
0 टिप्पणियाँ