National Voice Photo

भारत के एक ऐसे नेताजी हैं जिन्होंने अपनी करोड़ों की जमीन दान दे दी,जानिए कोन है वो

 

देश में नेता नाम सुनते ही हर किसी के मन में नेगेटिव विचार आते है आम धारणा बनी हुई है कि नेता लोग भष्ट्र होते हैं गरीबों की सुनते नहीं है गरीबों के पैसे खा जाते हैं बङे बङे घोटाले करते हैं फिर एशो आराम रहीश जिदंगी जीते हैं
चुनाव के टाइम आते हैं फिर पांच साल तक मुंह नहीं दिखाते हैं ऐसी आम धारणाओं के बीच एक नेताजी ने अपनी करोड़ों की संपत्ति गरीब लोगों को दान कर दी



नेताजी -
पश्चिम राजस्थान के पाकिस्तान बार्डर से सटे हुए सीमावर्ती जिला बाङमेर के सरल स्वभाव, बहुमुखी के धनी ,गांव से निकलने वाले ,गरीब लोगों से फेस टू फेस बात करने वाले   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय हेमाराम जी चौधरी ने अपने जीवन की निजी कमाई गरीबों के लिए दान दे दी
हेमाराम चौधरी एक भारतीय राजनीतीज्ञ व राजस्थान सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री और वर्तमान में गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी है वे गुडामालानी से  6 बार विधायक रह चुके हैं उनका मुल गांव बायतु हैं

हेमाराम चौधरी के बेटे स्व. वीरेंद्र कुमार चौधरी का कई साल पहले निधन हो गया बेटे की पुण्यतिथि पर पिताजी ने बाङमेर शहर के बीचों बीच करोड़ों की जमीन बेटे के नाम से ट्रस्ट बनाकर दान दे दी उस जमीन पर पांच मंजिला हास्टल बनेगा उसमें छत्तीस कौम के गरीब लोगों के बच्चे रहकर पढाई करेंगे
चौधरी साहब पहले ही शिक्षा के क्षेत्र में काम कर चुके हैं आजकल विधायक अपने निवास स्थान पर किसी को बात करने नहीं देते हैं उसी दौर में इनके निवास स्थान जयपुर में बच्चे पढाई कर रहे हैं
इतना ही नहीं चौधरी साहब अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब से सीधे जाकर मिलते हैं बीच में किसी बिचौलिए को नहीं रखते
यदि ऐसे नेता भारत के हर जिले में पैदा हो जाए तो भारत में बहुत सारी समस्या हल हो सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu