स्विस सगंठन आईक्यू एयर ने world air quality report 2020 मंगलवार को जारी की है जिसमें दुनिया के 30 प्रदूषित शहरों की सुची बनाई है जानिए कोनसे वो 30 शहर है
कोनसे हैं वो शहर-
रिपोर्ट में लिखा गया है,"दुनिया के 30 टाप प्रदूषित शहरों में से भारत के 22 शामिल है
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर चीन का शिंजियांन हैं इस शहर की आबादी लगभग 85 लाख हैं
दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर भारत के उतरप्रदेश राज्य के गाजियाबाद शहर हैं
इसके बाद क्रमशः बुलंदशहर,बिसरख जलालपुर, नोएडा, कानपुर, लखनऊ, और भिवाड़ी हैं
इस रिपोर्ट में दिल्ली दसवें नंबर पर है दुनिया की सबसे प्रदूषित राष्ट्रीय राजधानी में टाप पर है दिल्ली में 2019 के मुकाबले 2020 मे प्रदूषण मे 15 फीसदी गिरावट दर्ज की गई हैं
इन 22 शहरों में से 10 शहर उत्तरप्रदेश के शामिल है जिसमें उतरप्रदेश कि राजधानी लखनऊ नवें स्थान पर है
आईक्यू रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 के मुकाबले 2020 मे 63 फीसदी शहर पहले से बेहतर है
पाकिस्तान की हालत -
इस आईक्यू रिपोर्ट 2020 में सबसे खराब रिपोर्ट बाग्लादेश कि आंकी गई है इसके बाद पाकिस्तान का नबंर आता है प्रदूषित शहरों की लिस्ट में ,पाकिस्तान के बाद भारत का नबंर आता है, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में पहला नंबर दिल्ली का उसके बाद ढाका और मंगोलिया कि राजधानी उलानबटार का नाम आता है
रिपोर्ट किस आधार पर-
स्विस सगंठन ने फेफड़ों को हानि पहुंचाने वाली एयरबोर्न पार्टिकल PM 2.5 के आधार पर वायु गुणवत्ता मापकर इस रिपोर्ट को तैयार किया है इन्हीं आकंड़ों के अनुसार वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य और आर्थिक कीमत चितांजनक बनी हुई हैं ,ये रिपोर्ट कोविड महामारी लाकडाउन से वायु गुणवत्ता पर पङने वाले प्रभावों को दर्ज करती हैं
विशेषज्ञों की राय -
ग्रीनपीस इंडिया के क्लाइमेट कैंपेनर अविनाश चंचल कहते है,"लाकडाउन कि वजह से भले ही दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण कम हुआ हो पर वायु प्रदूषण का अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य पर पङने वाला प्रभाव भयानक हैं भविष्य के लिए बेहतर यही होगा कि सरकार सतत और स्वच्छ ऊर्जा को प्राथमिकता दे. साथ ही यातायात के लिए सस्ते, सुचारू और कार्बन संबंधी विकल्पों को बढावा दे जैसे पैदल चलना, साइकिल और समावेशी सार्वजनिक यातायात को बढावा दे
इतना प्रदूषण भारत में क्यों-
रिपोर्ट के अनुसार ,भारत मे वायु प्रदूषण का कारण परिवहन, खाना पकाने के लिए बायोगैस जलाना ,बिजली उत्पादन, उद्योग निर्माण, अपशिष्ट जलाना और समय समय पर पराली जलाना आदि प्रदूषण के कारण है हालांकि ,वर्ष 2020 मे वायु प्रदूषण मे भारी गिरावट देखने को मिली थी .अब 2021 मे फिर प्रदूषण अपनी राह पकङता नजर आ रहा है
1 टिप्पणियाँ