National Voice Photo

भारत ने 3-2 से टी-20 सीरीज जीती: 2 साल से छठी सीरीज जीती


भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अतिंम व निर्णायक टी-20 में 36 रन से हरा दिया। इसी के साथ 5 टी-20 की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। 2 साल से लगातार क्रिकेट टीम इंडिया ने छठी सीरीज जीती है। जबकि इंग्लैंड टीम 9 साल से भारत की भूमि पर कोई टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। इससे पहले भी उसने टीम इंडिया को अक्टूबर 2011 में शिकस्त दी थी। तब दोनों टीम के बीच एक ही मैच की सीरीज खेली गई थी।


कोहली को सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया:-

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया । विराट ने 52 गेंदों  पर 80 और रोहित ने 34 गेंदों में  64 रन बनाए। कोहली को सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया । इस मैच विराट कोहली  ने तीन अर्धशतक वो भी नाबाद ।


भुवनेश्वर मैन ऑफ द मैच चुने गए:-

 इस मैच में 2 विकेट व 15 रन देने  वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सीरीज का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Close Menu